तुलसी भवन में महासर माता का वार्षिक उत्सव 11 को
बिष्टूपुर तुलसी भवन में 11 सितंबर को कुलदेवी महासर माता का तृतीय वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा। इसमें कोल्हान के तीनों जिले, कोलकाता और रांची से श्रद्धालु शामिल होंगे। मुख्य आकर्षण में माता रानी की दिव्य...
बिष्टूपुर तुलसी भवन में कुलदेवी महासर माता का तृतीय वार्षिक उत्सव 11 सितंबर को मनाया जाएगा। इसमें कोल्हान के तीनों जिले समेत कोलकाता और रांची से भी श्रद्धालु शामिल होगें। मुख्य आकर्षण माता रानी की दिव्य ज्योत, भव्य दरबार, छप्पन भोग, महाप्रसाद, पुष्प और इत्र की वर्षा और चुनरी उत्सव होगा। उत्सव को सफल बनाने के लिए श्री महासर माता परिवार की बैठक तुलसी भवन में गजानंद भालोटिया की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि महासर धाम के संजय गुरुजी के सानिध्य में पूजा होगी। पंडित रामजी पारिख सहयोग करेंगे। बैठक का संचालन करते हुए दीपक भालोटिया ने बताया कि आमंत्रित कलाकार प्रयागराज से जूली सिंह सहित स्थानीय कलाकार रोहित गुलाटी एवं लिप्पु शर्मा माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। कोलकाता के कारीगरों द्वारा माता का भव्य दरबार सजाया जाएगा। उन्होंने कुलदेवी महासर माता के भक्तों से उत्सव में शामिल होने की अपील की। बैठक में प्रदीप मित्तल, प्रमोद भालोटिया, अजय भालोटिया, टोनी भालोटिया, संगीता मित्तल, नैना, मंजु, कविता मित्तल, बलराम अग्रवाल, अनंत मोहानका, राजेश पंसारी, अमित खेड़िया, पप्पू अग्रवाल, विजय भालोटिया, भरतेश शर्मा, गणेश भालोटिया व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।