आंध्रा एसोसिएशन की आमसभा में तीन ट्रस्टी की नियुक्ति का अनुमोदन
आंध्रा एसोसिएशन कदमा की आमसभा में तीन नए ट्रस्टियों की नियुक्ति की गई। महासचिव वाईके शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों और 90 दिनों में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस वर्ष नर्सरी क्लास की...
आंध्रा एसोसिएशन कदमा की आमसभा रविवार को एसोसिएशन के सभागार में हुई। इसमें तीन ट्रस्टियों एम भास्कर राव, के वेणुगोपाल राव और बी श्रीनिवास संजय की नियुक्ति का अनुमोदन कर दिया गया। साथ ही दो अंकेक्षकों जी विजया लक्ष्मी और बी कृष्णामूर्ति की नियुक्ति की गई। संस्था के महासचिव वाईके शर्मा ने बताया कि उनकी कमेटी 90 दिन के भीतर आमसभा का आयोजन कर रही है। उन्होंने 90 दिन के भीतर किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बताया कि तीन महीने में स्वतंत्रता दिवस, शिक्षक दिवस व अन्य कार्यक्रम किए गए। इस वर्ष अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नर्सरी क्लास की शुरुआत की जाएगी। साथ ही हिंदी माध्यम स्कूल को उच्च विद्यालय करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, तेलुगु क्लासेज एवं कर्नाटक संगीत की शिक्षा मुफ्त में दी जाएगी। संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। वहीं, ऑडिटोरियम की जर्जर अवस्था को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। महासचिव ने शारदीय नवरात्र की तैयारी और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हिंदी और इंग्लिश स्कूलों के लिए योग शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी भी की जा रही है। मौके पर कोषाध्यक्ष द्वारा 2023-24 का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।