Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAll rounder student of the year who became a fame in the Sacred Heart Convent School

सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल में ख्याति व्यास बनीं ऑल राउंडर स्टूडेंट ऑफ द इयर

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को 12वीं की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रिंसिपल सिस्टर मृदुला एसी उपस्थित थीं। इस दौरान कुल 155 छात्राओं को विदाई दी गई।...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरSun, 27 Jan 2019 09:16 PM
share Share
Follow Us on

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को 12वीं की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रिंसिपल सिस्टर मृदुला एसी उपस्थित थीं। इस दौरान कुल 155 छात्राओं को विदाई दी गई। 11वीं की छात्राओं की ओर से कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तृत किये गये। अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्मृति चिह्न, सर्टिफिकेट व विभिन्न अवार्ड से नवाजा गया। इसमें ख्याति व्यास को ऑल राउंडर स्टूडेंट ऑफ दि इयर का खिताब मिला। इन्हें मिला पुरस्कार : ऑल राउंडर स्टूडेंट ऑफ द इयर - ख्याति व्यास, प्रिंसिपल अवार्ड फॉर सेल्फलेस सर्विस- वंशिका चतुर्वेदी, शाइना तनवर, प्रिंसिपल अवार्ड फॉर सोशल सर्विस- वैभवी सिंह, प्रिंसिपल अवार्ड फॉर बेस्ट बिहेवियर- आशना उपाध्याय, परिशाह सुहाना अख्तर, आर. स्निग्धा प्रीति, मिनी शैल छाबरासरदाना मेमोरियल ट्रॉफी फॉर लीडरशिप- दीपिका एलोएना लकड़ास्पोट्स गर्ल्स ऑफ द इयर- रिया कुमारी100 परसेंट अटेंडेंस- साक्षी सिंह, मोस्ट आउटगोइंग स्टूडेंट- अनीशा बजेसरिया, आउटगोइंग ज्योति मेंबर- रोमा मल्होत्रा, शाइना तनवरस आउट गोइंग प्रेसिडेंट- दीपिका एलोएना लकड़ा, बेस्ट कम्यूनिकेटर- दीपिका एलोएना लकड़ा, बेस्ट आउटगोइंग इंट्रैक्टर- आकांक्षा अनुश्री, वैभवी सिंह, बेस्ट स्पीकर इन हिंदी एक्सटेंपोर- वंशिका चतुर्वेदी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें