अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एलुमनाई एसोसिएशन ने सर सैयद दिवस मनाया
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एलुमनाई एसोसिएशन ने जमशेदपुर में सर सैयद दिवस मनाया। कार्यक्रम में पूर्व छात्र शामिल हुए, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में समाज की सेवा की। मुख्य अतिथि डॉ. सफदर रजी ने सर...
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एलुमनाई एसोसिएशन जमशेदपुर ने शुक्रवार को सर सैयद दिवस मनाया। करीम सिटी कॉलेज साकची में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्य भर से आए एएमयू के पूर्व छात्रों ने भाग लिया। वे वहां से शिक्षा प्राप्त करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में समाज की सेवा कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता इलियास खान ने की। मुख्य अतिथि डॉ. सैयद सफदर रजी (पूर्व वाइस चांसलर, अरका जैन यूनिवर्सिटी) थे और विशिष्ट अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मनोविज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रेशमा जमाल शामिल हुईं। कार्यक्रम तिलावते कुरान से शुरू हुआ। उसके बाद अतिथियों ने सभा को संबोधित किया और सर सैयद अहमद खान को याद किया। अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. याहिया इब्राहिम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने हमारे अंदर एक ऐसा दर्द जगा दिया है, जो हमेशा देश और समाज के लिए कुछ करने के लिए हमें बेचैन रखता है और यहीं से हमारी जिम्मेदारियां शुरू होती हैं। जरूरत है कि हम वर्तमान युग की चुनौतियों को स्वीकार करें और कर्मभूमि पर उतर आएं।
डॉ. रेशमा जमाल ने अपने संबोधन में सर सैयद अहमद खान के आधुनिक शिक्षा के समर्पण तथा उनकी विचारधाराओं पर प्रकाश डालते हुए उनके इस कथन को दोहराया कि भारत के हिंदू और मुसलमान किसी दुल्हन की दो खूबसूरत आंखें हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि सर सैयद अहमद खान जैसा महान व्यक्ति वर्षों में नहीं, बल्कि सदियों में पैदा होते हैं। संगठन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. आले अली ने उन बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया, जो विभिन्न स्कूलों की प्रतियोगिताओं में विजेता हुए थे। सभा का संचालन डॉ. जकी अख्तर (प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग करीम सिटी कॉलेज) ने किया तथा संगठन के उपाध्यक्ष बेलाल अहमद खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सभा अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के तराना और राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुई। इसके बाद सभी लोग इस अवसर पर आयोजित भोज में शामिल होकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।