Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरAlchemist Aviation Crash Family Files Case Against Safety Violations

मुख्यमंत्री से मिलकर विमान हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग

अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के विमान हादसे में मृत कैप्टन जीत शत्रु आनंद के परिवार ने रांची में मुख्यमंत्री से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के विमानों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 25 Sep 2024 12:29 AM
share Share

हादसे में मृत कैप्टन के पटना निवासी बड़े भाई ने दर्ज कराया है केस विमान के रखरखाव में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का लगाया आरोप

जमशेदपुर वरीय संवाादता

अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के विमान हादसे में मृत कैप्टन जीत शत्रु आनंद के पिता रामबालक प्रसाद व भाई किशोर आंनद मंगलवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने से मिले और निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया। किशोर आंनद ने मुख्यमंत्री को बताया कि अल्केमिस्ट एविएशन के ज्यादातर विमान उड़ान की सुरक्षा मानक के अनुरूप नहीं हैं।

एविएशन मालिक मृणाल कांति पाल भाई को काम छोड़ने पर करियर बर्बाद करने की धमकी देते थे। व्हाट्सएप से यह पुष्टि होती है कि कंपनी मानसिक रूप से प्रताड़ित और अमानवीय व्यवहार करती थी। सीएम को किशोर आंनद ने बताया कि डीजीसीए, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एयरफोर्स और टाटा स्टील को गलत जानकारी देकर फर्जी दस्तावेज के सहारे बिना एयर ट्रैफिक क्लीयरेंस व नवीकरण के उड़ान का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि तथ्यों के आधार पर दुर्घटनाग्रस्त विमान की जांच राज्य सरकार स्तर से कराई जाएगी और कार्रवाई होगी।

ये है मामला

अल्केमिस्ट एविएशन का ट्रेनी विमान 20 अगस्त को उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर चांडिल डैम में गिर गया था। इससे आदित्यपुर निवासी ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता व पटना के ट्रेनर शत्रु आनंद की मौत हो गई। कैप्टन शत्रु आनंद के भाई किशोर आंनद ने 30 अगस्त को नीमडीह थाने में अल्केमिस्ट एविएशन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जबकि ट्रेनी पायलट के पिता ने नीमडीह थाने में दुघर्टना से मौत का मामला दर्ज कराया है। लेकिन परिजनों को पुलिस से जांच संबंधी को जानकारी नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें