Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरAjay Kumar Distributes Driving License Applications to Auto Drivers in Jamshedpur

डा. अजय ने किया ऑटो चालकों के बीच ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन का वितरण

जमशेदपुर में पूर्व सांसद डा. अजय कुमार ने शनिवार को ऑटो चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन की कॉपी का वितरण किया। उन्होंने बताया कि गरीब ऑटो चालकों को लाइसेंस बनवाने में मदद की जाएगी। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 6 Oct 2024 12:08 PM
share Share

जमशेदपुर। पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डा. अजय कुमार ने शनिवार को साकची ऑटो स्टैण्ड में ऑटो चालकों के बीच ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किए गए ऑनलाईन आवेदन की कॉपी का वितरण किया। मौके पर डा. अजय कुमार ने कहा कि जमशेदपुर शहर में ऑटो यातायात व्यवस्था का प्रमुख साधन है। ज्यादातर ऑटो चालक गरीब है। उनके पास इतना समय और पैसा भी नहीं होता है कि वो अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकें। जनकल्याण रथ के माध्यम से जरुरतमंद ऑटो चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन भरने से लेकर बनवाने तक का सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी शरुआत भी हो चुकी है। अभी तक 50 से ज्यादा लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है। जिसका आज ऑटो चालकों के बीच वितरण किया गया। जल्द ही उन्हें लर्निंग लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा। यह अभियान शहर के विभिन्न ऑटो स्टैण्ड में चलाया जाएगा और जरुरतमंद ऑटो चालकों को सहयोग किया जाएगा।डा। अजय ने कहा कि यह काम कहने सुनने में बहुत छोटा लगता है, लेकिन जिसको इसका लाभ मिल रहा है उसके लिए यह बहुत बड़ा काम है। जमशेदपुर तभी बेहतर हो पाएगा जब सब कुछ सिस्टम से होगा। हमारा प्रयास हर वर्ग के लोगों को सहयोग करना है। ताकि उनके समस्या का समाधान हो सके। जनकल्या रथ के माध्यम से लगातार जमशेदपुर के लोगों के विभिन्न सरकारी योजनाओं के अतिरिक्त राशनकार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य का ऑनलाइन आवेदन लोगों के घर के पास भरे जा रहे है। अभी तक लगभग 11 हजार लोग जनकल्याण ऱथ से लाभांवित हो चुके है। यह अभियान लागाचार जारी रहेगा। हमारा प्रयास जमशेदपुर को बेहतर एवं विकसित बनाने के लिए निरंतर जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें