झांसी की घटना हृदय विदारक, आदित्यनाथ संवेदनहीन : डॉ. अजय
झांसी की घटना यूपी में विकास का कौन सा अध्याय, बताए योगी सरकार लगाया आरोप,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह जमशेदपुर पूर्वी से पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 10 नवजात शिशुओं की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से पीड़ित परिवारों को इस दुख को सहने के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। रविवार को बयान जारी कर डॉ. कुमार ने इस घटना के लिए योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर जाने के बजाय सोशल मीडिया पर महज एक पोस्ट कर अपनी जिम्मेवारी पूरी मान लेते हैं। एक तरफ इस घटना से कई परिवारों की दुनिया वीरान हो गई, दूसरी तरफ बेफिक्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभाओं में व्यस्त हैं। जिनलोगों पर नवजात शिशुओं की मौत का भी कोई असर नहीं पड़ता, वे कितने निर्दयी हैं, इसे आसानी से समझा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।