साथ खाना खाया और फिर रॉड से कर दी ट्रांसपोर्टर की हत्या
बर्मामाइंस में नामदा बस्ती रोड नंबर एक के रहने वाले ट्रांसपोर्टर दीनानाथ प्रसाद की शुक्रवार शाम हत्या कर दी गयी। आर्शवाद होटल के पास यह हत्या में रॉड से की गई है और इसके पीछे टैंकर किस्त भरने को लेकर...
बर्मामाइंस में नामदा बस्ती रोड नंबर एक के रहने वाले ट्रांसपोर्टर दीनानाथ प्रसाद की शुक्रवार शाम हत्या कर दी गयी। आर्शवाद होटल के पास यह हत्या में रॉड से की गई है और इसके पीछे टैंकर किस्त भरने को लेकर हुए विवाद बताया गया है। इस हमले में एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के पहले शाम 5 बजे दीनानाथ ने सभी आरोपी के साथ खाना खाया था। इसे वहां दीनानाथ के भाई प्रभुनाथ प्रसाद ने देख लिया था। बाद में सामान लाने बाजार चला गया था। इस बीच ही उसे दीनानाथ पर हमले की खबर मिली। मौके पर पहुंचने पर भाई को छटपटाते हुए पाया, उसे टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रॉड और धारदार हथियार से हमला : ट्रांसपोर्टर के भाई प्रभुनाथ का कहना है कि आरोपियों ने रॉड और धारदार हथियार से हत्या की है। इस हमले में घायल मदन को परिजन टीएमएच ले गए, लेकिन दीनानाथ को मौके पर ही छोड़ दिया था। मदन का एक पैर टूट गया है और उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस का कहना है कि बृज और मदन के बीच संपत्ति विवाद का मामला सालों से चला आ रहा है। टूटी कुर्सी और खून से सने रॉड मिले : बर्मामाइंस के नामदा बस्ती रोड नंबर के रहने वाले ट्रांसपोर्टर दीनानाथ प्रसाद की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां टूटी हुई कुर्सी और खून से सने रॉड मिले थे। डीएसपी अनुदीप सिंह और बर्मामाइंस थानेदार प्रमोद सिन्हा ने घटनास्थल पर छानबीन की। मौके पर मौजूद था मदन का बेटा रेशव : घटना के बारे में मदन का बेटा रेशव ने बताया कि शाम 6.30 बजे दीनानाथ और पापा दोनों कुर्सी पर बैठकर बात कर रहे थे। तभी पीछे से बृज चाचा रॉड लेकर आए और पीछे से दोनों पर हमला कर दिया। दीना की कंपनी में टैंकर चलवाता था बृजमोहन ट्रांसपोर्टर दीनानाथ के वाहन हिंदुस्तान पेट्रोलियम में चलता था। मदन मोहन और बृजमोहन का टैंकर भी चलता था। टैंकर का किस्त दीना ही भरता था। पूर्व में इस कंपनी को ब्लेक लिस्टेड किये जाने के बाद दीना ने भारत पेट्रोलियम में वाहन चलाना शुरू किया। यहां भी ब्रजमोहन के टैंकर चलते थे। बृजमोहन का टैंकर अवैध डिजल के साथ चांडिल में पकड़ा गया था। टैंकर का किस्त नहीं जमा करने पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। यह मामला बीच में थाने भी पहुंचा था। बर्मामाइंस के थानेदार प्रमोद सिन्हा का कहना है कि बर्मामाइंस में रॉड से हमला करके हत्या करने की घटना घटी है। मामले का आरोपी बृज मोहन सिंह फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।