Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरAdmission Process for Nursery and LKG in Private Schools Lottery System to be Implemented

स्कूल नहीं शिक्षा विभाग तय करेगा लॉटरी की तिथि

शहर के निजी स्कूलों में नर्सरी और एलकेजी के दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म बांटे जा रहे हैं। फॉर्म जमा करने के बाद स्क्रूटनी होगी और फिर लॉटरी की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने कहा है कि सभी स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 20 Oct 2024 05:32 PM
share Share

शहर के निजी स्कूलों में नर्सरी एवं एलकेजी में नौनिहालों के दाखिले की प्रक्रिया के लिए आवेदन फॉर्म बंट रहे हैं। ज्यादातर स्कूलों से फॉर्म दे दिए गए हैं, वहीं कुछ स्कूलों में फॉर्म देने की प्रक्रिया जारी है। इसे जमा करने के बाद स्कूलों द्वारा स्क्रूटनी की जाएगी। स्क्रूटनी के बाद लॉटरी होगी। वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया कि इस बार विभाग द्वारा दिए गए समय के अनुसार ही स्कूलों में लॉटरी की प्रक्रिया होगी। लॉटरी की प्रक्रिया स्कूलों में कब से कब तक होगी, इसकी तिथि शिक्षा विभाग की ओर से तय की जाएगी, उसी अनुसार स्कूलों को लॉटरी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सभी निजी स्कूलों में जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में लॉटरी होगी। लॉटरी का तरीका क्या होगा, यह निजी स्कूल प्रबंधकों को अपने स्तर से तय कर विभाग को लिखित रूप से बताना होगा। शिक्षा विभाग की ओर से समय निर्धारित किया जाएगा। इस निर्धारित समय पर स्कूल अपनी सहूलियत को देखते हुए किसी निश्चित तिथि पर लॉटरी प्रक्रिया करेंगे। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान शिक्षा विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रक्रिया से पहले सभी स्कूल शिक्षा विभाग को अपनी तिथि की जानकारी देंगे। सूचना के आधार पर पर्यवेक्षकों की एक टीम तैयार है, जो स्कूलों में लॉटरी के दौरान मौजूद रहेगी। अलग-अलग तिथि पर अलग-अलग स्कूल अपनी लॉटरी प्रक्रिया पूरी करेंगे।

लॉटरी से पहले होगी सर्टिफिकेट जांच

सभी स्कूलों में लॉटरी से पहले अभिभावकों द्वारा जमा दस्तावेज की जांच होगी। वहीं, बर्थ सर्टिफिकेट की भी जांच की जाएगी। सर्टिफिकेट के साथ अन्य दस्तावेज सही होने पर ही आवेदन फॉर्म को लॉटरी की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। कई स्कूलों में सर्टिफिकेट जांच सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें