Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरAdmission Mission Begins for 80 Private English Schools in City

निजी स्कूलों में मिशन एडमिशन आज से, जनवरी में होगी लॉटरी

शहर के करीब 80 निजी अंग्रेजी स्कूलों में 23 सितंबर से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किए जाएंगे, जिनकी स्क्रूटनी नवंबर-दिसंबर में होगी। लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन 1 से 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 23 Sep 2024 04:38 PM
share Share

शहर के करीब 80 निजी अंग्रेजी स्कूलों में सोमवार से मिशन एडमिशन शुरू हो जाएगा। कई स्कूल सोमवार को ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट पर लिंक जारी कर देंगे। शहर के अधिकतर स्कूलों में सितंबर से नवंबर तक आवेदन लिए जायेंगे। नवंबर व दिसंबर में आवेदनों की स्क्रूटनी होगी। 1 से 15 जनवरी के बीच स्कूलों में लॉटरी कर बच्चों का चयन किया जाएगा। लॉटरी में जिन बच्चों का नाम आएगा उनकी सूची जनवरी 2025 के तीसरे शनिवार को सभी स्कूल एक साथ जारी करेंगे। शहर के निजी स्कूलों में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए करीब 8 हजार सीटें हैं। इन सीटों पर एडमिशन के लिए 60 हजार से अधिक आवेदन फार्म भरे जाने की संभावना है। इन स्कूलों में आज से आवेदन

नरभेराम हंसराज स्कूल में नर्सरी एवं एलकेजी कक्षा में नामांकन के लिए 23 सितंबर से 20 अक्तूबर (ऑनलाइन) व 23 से 30 सितंबर तक

ऑफलाइन फॉर्म लिए जाएंगे। केपीएस कदमा, केपीएस मानगो में भी 23 सितंबर से ही आवेदन लिए जाएंगे। 25 सितंबर से एआईडब्ल्यूसी एकेडमी में आवेदन लिए जाएंगे। वहीं अधिकतर स्कूलों में एक अक्तूबर के बाद आवेदन जमा होगा।

इन स्कूलों में अक्तूबर-नवंबर में आवेदन

अधिकतर स्कूल अक्तूबर में आवेदन जमा लेंगे। शिक्षा निकेतन स्कूल टेल्को में नर्सरी की कुल 120 सीट के लिए 1 अक्तूबर से 10 नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। एआईडब्ल्यूसी एकेडमी में 1 से 15 अक्टूबर तक, विवेक विद्यालय में 3 से 30 अक्टूबर तक, आरएमएस खूंटाडीह सोनारी में 3 से 7 अक्तूबर (ऑफलाइन) तक आवेदन लिए जाएंगे। बाल्डविन फार्म एरिया कदमा में नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी में नामांकन को चार से 31 अक्तूबर के बीच आवेदन जमा होंगे। विद्या भारती चिन्मया टेल्को एवं चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में 9 से 30 अक्टूबर तक, जेएच तारापोर में 14 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। लोयोला स्कूल टेल्को में 18 अक्तूबर से 5 नवंबर तक, जुस्को स्कूल कदमा में 18 से 28 अक्तूबर (ऑफलाइन), 18 अक्तूबर से 8 नवंबर (ऑनलाइन) फॉर्म भरे जाएंगे। वहीं, काशीडीह हाई स्कूल में 18 से 28 अक्तूबर (ऑफलाइन), 18 अक्तूबर से 8 नवंबर (ऑनलाइन) आवेदन मिलेगा।

लोयोला स्कूल में 11 से 16 नवंबर तक आवेदन

हिलटॉप स्कूल टेल्को में नर्सरी में 20 अक्तूबर से 5 नवंबर, दयानंद पब्लिक स्कूल में 21 अक्तूबर से 21 नवंबर, डीबीएमएस में केजी के लिए 20 अक्तूबर से 5 नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। बाग ए जमशेद में नर्सरी के लिए 21 अक्तूबर से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन जमा होंगे। लोयोला स्कूल बिष्टूपुर में 11 से 16 नवंबर के बीच आवेदन जमा लिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें