Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAdivasi Community Meeting in Bokaro Demands Immediate Implementation of PESA Law

पेसा कानून जल्द लागू नहीं हुआ तो सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन करेंगे आदिवासी

बोकारो में आदिवासी समाज की बैठक में वक्ताओं ने राज्य सरकार से पेसा कानून लागू करने की मांग की। अन्यथा, आदिवासी समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक में पारंपरिक पूजा पद्धति और अतिक्रमण हटाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 23 Feb 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
पेसा कानून जल्द लागू नहीं हुआ तो सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन करेंगे आदिवासी

आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शनिवार को बोकारो में हुआ। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार अविलम्ब पेसा कानून लागू करे, अन्यथा आदिवासी समाज सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। लुगु बुरु घंटा बाड़ी धोरोम गाड़ लालपनिया बोकारो के दोरबार चटानी मेडिटेशन हॉल में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित धाड़ दिशोम देश पारानिक बाबा दुर्गा चरण मुर्मू ने कहा कि सृष्टि काल से ही गिरिडीह जिले में स्थित मारांबुरु जुग जाहेरगाड़ में आदिवासी संथाल समाज अपने परंपरा रीति रिवाज रूडी प्रथा के तहत पूजा पद्धति के अनुसार (बाहा बोंगा) करते आ रहे हैं। इसके बावजूद जैन समुदाय के द्वारा आदिवासियों की धार्मिक आस्था को बार-बार ठेस पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि किसी भी तरह के अतिक्रमण को मारंग बुरु (पारसनाथ) पहाड़ से अविलंब हटाया जाए और पारसनाथ के सौंदर्य को बरकरार रखा जाए। इसके लिए भारतवर्ष का आदिवासी समाज आंदोलन के लिए बाध्य है। 3 मार्च को मारांगबुरू जुग जाहेरगाढ़ में बाहा बोंगा परंपरागत रिवाज, पूजा पद्धति के तहत संपन्न किया जाएगा। जबकि 7 मार्च, 2025 को देश के विभिन्न जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा एवं 12 मार्च को अतिक्रमण हटाओ, मारांग बुरु बचाओ कार्यक्रम के तहत गिरिडीह जिला स्थित मधुबन, फुटबॉल मैदान में आक्रोश रैली निकाली जाएगी। जहां पर देश-विदेश से और विशेष कर कोल्हान क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिला पुरुष अपने पारंपरिक औजार के साथ शामिल होंगे।

बैठक में मुख्य रूप से बाबुली सोरेन, अध्यक्ष लुगू बुरु घंटा बाड़ी धोरोम गाड़, मिथिलेश किस्कू, मोतीलाल टुडू बोकारो, जयबीर हांसदा पारानिक रामगढ़, रमेश मुर्मू पेटरवार, कृष्णा हांसदा जमशेदपुर, अनिल कुमार हांसदा, चन्द्रदेव हेम्ब्रोम, मंगल हांसदा, जगन मार्डी, जितेंद्र हेम्ब्रोम, बिरालाल मुर्मू, सुखदेव हेम्ब्रोम, दिनाराम हांसदा आदि काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें