बगैर मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर मिनी लॉकडाउन का असर जमशेदपुर के शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को...
स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर मिनी लॉकडाउन का असर जमशेदपुर के शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर दुकानें खुली थीं, लेकिन अंचल कर्मचारियों ने परसूडीह बागबेड़ा व सुंदरनगर में अभियान चलाकर बगैर मास्क के सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह के नेतृत्व में बागबेड़ा के डीबी रोड में अभियान चलाया गया। बगैर मास्क घूम रहे युवकों को सड़क पर उठक-बैठक कराई गई। नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों और ग्राहकों को फटकार भी लगाई। क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है। इस दौरान सरकारी गाइडलाइन के खिलाफ खुली दुकानों को भी बंद कराया गया। अंचल निरीक्षक ने कहा कि पहले दिन चेतावनी दे रहे हैं। दूसरे दिन कानूनी कार्रवाई कर दुकान सील करने के साथ जुर्माना वसूलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।