Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur Newsaajsu burnt jac chairman's effigy on poor result of inter science.

खराब रिजल्ट पर आजसू ने जलाया जैक चेयरमैन का पुतला

इंटरमीडिएट साइंस के खराब रिजल्ट के विरोध में शनिवार को साकची गोलचक्कर पर आजसू ने जैक के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार सिंह का पुतला दहन किया...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरSun, 10 June 2018 01:55 AM
share Share
Follow Us on

इंटरमीडिएट साइंस के खराब रिजल्ट के विरोध में शनिवार को साकची गोलचक्कर पर आजसू ने जैक के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार सिंह का पुतला दहन किया गया। मौके पर छात्र आजसू के प्रदीप कुमार ने कहा कि खराब रिजल्ट की जिम्मेवारी जैक अध्यक्ष और सचिव की है। आलम यह कि सैकड़ों छात्र एक से दो नंबर से फेल हुए हैं। जबकि जैक का ही निर्देश था कि किसी भी छात्र को दो से तीन नंबर से फेल नहीं करना है। इस दौरान छात्रों ने जैक के खिलाफ नारेबाजी भी की। साथ ही कम नंबरों से फेल छात्रों की कॉपी पुनः जांच कर पास करने को कहा। इस दौरान दीपक पांडेय, फुदान सोरेन, कुंदन यादव, अभिषेक सिंह, राकेश, अभिमन्यु सिंह समेत कई छात्र मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें