Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsA young man ran away from Golmuri with a minor

गोलमुरी से नाबालिग को लेकर भाग युवक

गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती निवासी 17 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार देर रात की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 20 May 2021 04:21 AM
share Share
Follow Us on

गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती निवासी 17 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार देर रात की है। परिजनों ने कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 निवासी अजय रजक पर आरोप लगाते हुए गोलमुरी थाना में मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि नाबालिग मूल रूप से कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 की रहने वाली है। वह पूर्व में भी अजय के साथ भाग चुकी है जिसके बाद परिजन उसे गोलमुरी स्थित रिश्तेदार के घर पर रखे हुए थे। मंगलवार की रात वह फिर से फरार हो गई। इधर बिष्टुपुर थाना अंतर्गत गुरुद्वारा बस्ती निवासी एक युवती 10 मई से अपने घर से गायब है। परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन की पर वह नहीं मिली। अंत में परिजनों ने बिष्टुपुर थाने में शिकायत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें