बर्मामाइंस में दो पक्षों के बीच मारपीट

बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लाल बाबा फाउंड्री के समीप फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर रविवार सुबह मारपीट हो गई। इस घटना में स्थानीय दुकानदार रीता देवी और शुभम साहू को काफी चोट आई है। घटना के बाद घायल दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 6 Jan 2020 05:37 PM
share Share

बर्मामाइंस थाना अंतर्गत लाल बाबा फाउंड्री के समीप फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर रविवार सुबह मारपीट हो गई। इस घटना में स्थानीय दुकानदार रीता देवी और शुभम साहू को काफी चोट आई है। घटना के बाद घायल दोनों दुकानदार बर्मामाइंस थाने पहुंचे और लिखित शिकायत की। शिकायत में रीता देवी ने छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप जुगसलाई निवासी व्यवसाई गुड्डू जायसवाल, उसके कर्मचारी संदीप गुप्ता और साथी पिंटू सिंह पर लगाया है। रीता देवी ने बताया है कि पिछले 15 वर्षों से वे लोग सड़क किनारे दुकान लगाकर अपनी जीविका चला रहे हैं। पिछले चार दिनों से उन पर दुकान हटाने के लिए व्यवसायी द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। रविवार को मारपीट की गई। इधर, दूसरे पक्ष से गुड्डू जयसवाल ने भी लिखित शिकायत की है। अपनी शिकायत में उसने कहा है कि वह अपने गोदाम के पास गेट की रिपियेंरिंग कर रहा था। इसी दौरान स्थानीय निवासी शंकर सिंह और 10-15 लोग वहां पहुंचे और मारपीट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें