Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरA chain snatched from a woman a pistol was seen making noise

महिला से छीनी चेन, शोर मचाने पर दिखाई पिस्तौल

कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नम्बर दो निवासी वैदही प्रमाणिक (32) नामक महिला से बाइक से आए तीन बदमाशों ने शनिवार सुबह छह बजे सोने की चेन छीन ली। महिला जब चेन छीनने पर शोर मचाने लगी तो एक बदमाश ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 18 Oct 2020 05:32 PM
share Share

कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नम्बर दो निवासी वैदही प्रमाणिक (32) नामक महिला से बाइक से आए तीन बदमाशों ने शनिवार सुबह छह बजे सोने की चेन छीन ली। महिला जब चेन छीनने पर शोर मचाने लगी तो एक बदमाश ने पिस्तौल निकालकर उसपर तान दिया और गोली मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया।

घटना रोड नम्बर दो के ही जायसवाल जनरल स्टोर के पास घटी। महिला के पति का नाम कमल प्रमाणिक है। चेन का वजन लगभग डेढ़ तोला था, जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये बताई जा रही है।

उसने बताया कि सुबह वह अपनी पड़ोसी महिला के साथ टहलने के लिए निकली थी। वह दोनों टहलते हुए जनरल स्टोर के पास पहुंची होंगी कि बाइक से तीन युवक आए। दो बाइक स्टार्ट कर उसपर ही बैठे रह गए, जबकि एक पीछे से चलते हुए उसके पास आया और अचानक गर्दन में हाथ डालकर चेन झपटकर भागने लगा। उसने शोर मचाना शुरू किया तो उसने कमर से पिस्तौल निकालकर तान दिया। उसके बाद वह पहले से स्टार्ट बाइक पर बैठा और अपने साथियों के साथ वहां से उलियान की तरफ फरार हो गया। उनके भागने के बाद डर से सहमी महिला वहीं बैठ गई, जबकि साथ टहलने वाली दूसरी महिला दौड़ते हुए घर गई और घटना के बारे में परिजनों को बताया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तफतीश कर लौट गई। कदमा इलाके में चेन और बैग छिनतई की घटनाएं बढी हैं, लेकिन अभी तक किसी भी गरोह को पकड़ पाने में स्थानीय पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें