नेत्र शिविर में ऑपरेशन के बाद मरीजों को मिली छुट्टी
जमशेदपुर में स्व. चन्दूलाल भालोटिया की स्मृति में 744वां नेत्र शिविर आयोजित किया गया। नेत्र रोगियों का ऑपरेशन करके उन्हें दवाएं और चश्मे प्रदान किए गए। इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सारिका सिंह ने उपहार...
जमशेदपुर। समाजसेवी स्व. चन्दूलाल भालोटिया के स्मृति में भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 744वां नेत्र शिविर सोमवार को तीसरे दिन नेत्र रोगियों की विदाई के साथ सम्पन्न हो गया। इससे पूर्व नेत्र चिकित्सक डॉ. बीपी सिंह, डॉ. राशि वर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की गयी जिसके पश्चात नेत्र रोगियों को आवश्यक चश्मा व दवा प्रदान किया गया एवं आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सारिका सिंह ने नेत्र रोगियों को हैंड टॉवेल एवं बिस्कुट पैकेट उपहार में प्रदान किया। शिविर का संचालन कर रहे रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ शिविर में राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी राकेश मिश्र, अशोक कुमार घोषाल, श्याम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर के समापन पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि 745वां नेत्र शिविर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर के पेंशनर्स की संस्था एसबीआई पेंशनर्स एसोसियेशन के संयोजन में 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।