Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur News664th Annual Urs of Sufi Saint Hazrat Sheikh Sharafuddin Bihari Celebrated with Devotion

अकीदत के साथ मना शेख शर्फुद्दीन बिहारी का 664वां उर्स

जुगसलाई स्थित खानकाह-ए-फिरदौसिया में सूफी संत हज़रत शेख शरफ्उद्दीन बिहारी का 664वां सालाना उर्स मनाया गया। इस मौके पर ईजतेमाई दुआ, नात-ए-पाक और दुरूद-सलाम की महफ़िल सजी। कव्वाली कार्यक्रम में मशहूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 6 April 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
अकीदत के साथ मना शेख शर्फुद्दीन बिहारी का 664वां उर्स

जुगसलाई स्थित खानकाह-ए-फिरदौसिया बारगाह-ए-शकीलिया में सूफी संत हज़रत शेख शरफ्उद्दीन बिहारी का 664वां सालाना उर्स अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। मौके पर ईजतेमाई दुआ, नात-ए-पाक और दुरूद-सलाम की महफ़िल सजी, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। वहीं, लंगर-ए-आम में शहर के कई लोगों ने शिरकत की। कव्वाली कार्यक्रम में नागपुर से आए मशहूर कव्वाल सलीम मजीदी और जमशेदपुर के कव्वाल फिरोज़ फिरदौसी ने अपने कलाम और मनकबत से महफिल में रूहानी रंग भर दिए। इस दौरान लोगों ने अमन, भाईचारे और मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं मांगीं। मौके पर मोहम्मद सुबैद आलम, मोईनुद्दीन उर्फ मुन्ना, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद मुम्ताज़, मोहम्मद अफरोज, सैफउल्लाह काज़मी, मो. इरशाद हैदर, हरबंश सिंह उर्फ बल्ली, अर्जुन सिंह, सागर सिंह, आसिफ अंसारी चांद, मो. मंसूर उर्फ नसीम, रहीमुद्दीन खान, मो. दानिश, इक़बाल अहमद खान, शदाब हैदर, शहनवाज आलम, मानू, अमजद खान आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें