Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur News66 girls of kgbv Sundernagar suffering from Viral Fever.

केजीबीवी सुंदरनगर की 66 छात्राओं को वायरल फीवर

सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की 66 छात्राएं वायरल फीवर से पीड़ित हैं। इनमें से एक छात्रा को टीएमएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बाकी छात्राओं की...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरThu, 8 March 2018 02:28 AM
share Share
Follow Us on

सुंदरनगर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की 66 छात्राएं वायरल फीवर से पीड़ित हैं। इनमें से एक छात्रा को टीएमएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बाकी छात्राओं की स्थिति खतरे से बाहर है।

प्राप्त सूचना के अनुसार, सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद को विद्यालय प्रबंधन की ओर से करीब दो दर्जन छात्राओं के बुखार से पीड़ित होने की सूचना दी गई थी। सिविल सर्जन के आदेश पर मलेरिया विभाग की टीम विद्यालय पहुंची और 66 बच्चियों को वायरल फीवर से पीड़ित पाया। इस दौरान टीम ने 40 बच्चियों की मलेरिया जांच की। इसमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।

कोट

विद्यालय का माहौल काफी साफ-सुथरा था। संभवत: विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में किसी तरह का संक्रमण होने के कारण बड़ी तादाद में बच्चियां बीमार हो गई हैं। इसकी जांच की जा रही है।

- डॉ. महेश्वर प्रसाद, सिविल सर्जन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें