टाटानगर की जगह धनबाद में उतारे गए झारखंड के 355 यात्री
गुरुग्राम से बालासोर जाने वाली वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले झारखंड के 355 यात्रियों को धनबाद में ही उतार लिया गया। बुधवार को बालासोर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से टाटानगर एक भी...
गुरुग्राम से बालासोर जाने वाली वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले झारखंड के 355 यात्रियों को धनबाद में ही उतार लिया गया। बुधवार को बालासोर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से टाटानगर एक भी यात्री नहीं उतरा। बालासोर जाने वाली ट्रेन में झारखंड के ज्यादातर यात्री धनबाद, संथाल परगना, लातेहार व चतरा के थे, जिसके चलते राज्य सरकार ने आखिर में धनबाद प्रशासन को मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंप दी। इसी तरह गुरुवार की शाम को गुरुग्राम से प्रवासी श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन टाटानगर पहुंचेगी, जिसमें झारखंड के सभी जिले के यात्री रहेंगे। टाटानगर प्रवासी मजदूरों को उतारने के बाद स्पेशल ट्रेन बालासोर के लिए रवाना हो जाएगी। जिला प्रशासन ने प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिले भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की है। धनबाद उतरने वाले यात्रियों में 21 पूर्वी सिंहभूम के हैं, जिन्हें जमशेदपुर पहुंचने के बाद विभिन्न जगहों पर संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।