जिले के 296 शिक्षकों को टुसू पर्व पर मिलेगी प्रोन्नति
पूर्वी सिंहभूम जिले के 296 शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नति का लाभ अगले हफ्ते तक मिलेगा। टुसू पर्व से पहले शिक्षकों को नए स्कूल में पदस्थापित किया जाएगा। काउंसिलिंग 12 जनवरी को होगी, जिसमें शिक्षकों...
पूर्वी सिंहभूम जिले के 296 शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नति का लाभ अगले हफ्ते तक मिल जाएगा। शिक्षकों को टुसू पर्व से पहले न सिर्फ प्रोन्नत किया जाएगा, बल्कि नए स्कूल में पदस्थापित भी किया जाएगा। इसके लिए डीएसई कार्यालय में 12 जनवरी को काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित की गई है। शिक्षकों ने अब रविवार के दिन काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित किए जाने पर आपत्ति जताई है। दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रोन्नति की फाइनल सूची एवं स्कूलों में रिक्त पदों की सूची प्रकाशित की जाएगी। इसी सूची के आधार पर शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी और स्कूलों में पदस्थापना की जाएगी। शिक्षकों को ग्रेड 4 में प्रोन्नति के साथ ही स्थानांतरण का लाभ मिलेगा। शिक्षक वरीयता के अनुसार अपनी पसंद का स्कूल चुन सकेंगे। इसके लिए नियुक्ति तिथि को वरीयता सूची का आधार बनाया गया है। स्थानांतरण में सबसे पहले शिक्षिकाओं फिर दिव्यांग शिक्षकों को स्कूल चयन का मौका मिलेगा। शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नति के साथ वेतन में एक इंक्रीमेंट का लाभ भी मिलेगा। इससे 296 शिक्षकों के वेतन में 4 से 5 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। बताते चलें कि ग्रेड 4 में जिले के कुल 296 शिक्षकों को प्रमोशन के योग्य माना गया है, जिसमें कला के कुल 107, विज्ञान के 88 जबकि भाषा के कुल 101 शिक्षक शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।