Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुर250 banking associates in Kolhan have 17 crore transactions in villages

कोल्हान में 250 बैंकिंग सखियों ने गांवों में किया 17 करोड़ का लेनदेन

लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अबतक झारखंड में बैंकिंग कॉरेस्पॉडेंट सखियों (बीसी सखी) ने कोल्हान में 17 करोड़ का कारोबार किया है। कोरोना आपदा से जूझते ग्रामीणों में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने में उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 22 May 2020 07:36 PM
share Share

लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अबतक झारखंड में बैंकिंग कॉरेस्पॉडेंट सखियों (बीसी सखी) ने कोल्हान में 17 करोड़ का कारोबार किया है। कोरोना आपदा से जूझते ग्रामीणों में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।

ग्रामीणों को बीसी सखी के माध्यम से ही अपने गांव में ही आवश्यकता के अनुसार, पैसे एवं अन्य बैंकिंग सेवाएं मिल जा रही हैं। कोल्हान में 822 बैकिंग कॉरेंस्पॉडेंट हैं, जिसके सहारे ज्यादा ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंच रही हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) से जुड़ी गायत्री स्वयं सहायता समूह (सखी मंडल) से जुड़ी एक महिला नीमडीह प्रखंड के गांव में उन हजारों लोगों की मदद कर रही है, जहां से बैंक की दूरी आठ किलोमीटर दूर है। उनके मुताबिक कोरोना माहमारी से लड़ने के लिए सरकार ने कई मदों में लोगों के खाते में पैसे भेजे हैं। काम बंद होने से लोगों के पास पैसे नहीं है। बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। लोगों को घर बैठे ही पैसे की निकासी हो जाती है। अब तो रोज एक लाख से चार लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हो जाता है।

डाक विभाग ने 4.5 करोड़ का भुगतान किया

डाक विभाग ने एक महीने में 30 हजार लोगों को 4.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया। डाक बंधुओं ने वृद्धा, विधवा, मनरेगा, कृषि, विकलांग पेंशन योजना का बड़े पैमाने पर वितरण किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें