टाटा से जा रही बस से 19 किलो गांजा बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार
बिहार-झारखंड सीमा पर रजौली जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने एक बस से 19 किलो गांजा बरामद किया। गिरफ्तार तस्करों में से एक मुख्य सरगना नवीन तिवारी है। तस्करी में शामिल चार लोगों के बैग से 20 पैकेट गांजा...
बिहार-झारखंड की अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित समेकित जांच चौकी रजौली पर गुरुवार सुबह उत्पाद विभाग की ओर से वाहन जांच के दौरान टाटा से पटना जा रही राजधानी बस से 19 किलो गांजा बरामद किया गया। इस दौरान पांच तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि समेकित जांच चौकी प्रभारी सह उत्पाद एसआई बबलू कुमार ने गुरुवार सुबह वाहन जांच के दौरान टाटा से पटना जा रही राजधानी बस संख्या जेएच05सीएक्स-1970 की जांच के दौरान चार अलग-अलग लोगों के 4 एयरबैग से कुल 20 पैकेट में 19.112 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इन चारों के बयान पर बस में सवार उसके संरक्षक व सरगना को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी अमरजीत राव के बेटे पिंटू राव के बैग से 6 पैकेट में 5.746 किलोग्राम, देवरिया जिले के गैरी बनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर तिवारी गांव निवासी रविन्द्र यादव के बेटे अनुराग यादव के बैग से 5 पैकेट में 4.841 किलोग्राम, देवरिया जिले के ही गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी स्व बब्लू गौड़ के बेटे रितेश गौड़ के बैग से 4 पैकेट में 4.298 किलो, कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के हीरनही गांव निवासी वीरेंद्र निषाद के बेटे हीरामन निषाद उर्फ वीरु के बैग से 5 पैकेट में 4.227 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। चारों तस्करों के मुख्य सरगना कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के सरगहिया करमपट्टी गांव निवासी बीरेंद्र तिवारी के बेटे नवीन तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि नवीन तिवारी चारों गांजा तस्करों का मुख्य सरगना है। गिरफ्तार सभी को जेल भेज दिया गया है। जांच टीम में उत्पाद एएसआई कैलाश पासवान, गृह रक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।