18 हजार गैस कनेक्शन अगले महीने हो जाएंगे ब्लॉक
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने वाले जिले के 18 हजार से अधिक उपभोक्ताओं का कनेक्शन अगले महीने ब्लॉक हो जाएगा। ये वैसे लोग हैं, जिन्होंने छह महीने में एक बार भी सिलेंडर रिफिल नहीं...
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने वाले जिले के 18 हजार से अधिक उपभोक्ताओं का कनेक्शन अगले महीने ब्लॉक हो जाएगा। ये वैसे लोग हैं, जिन्होंने छह महीने में एक बार भी सिलेंडर रिफिल नहीं कराया है। गैस कंपनियों में जब भी कोई उपभोक्ता छह महीने में एक भी गैस सिलेंडर नहीं लेता है तो उसको एजेंसी में जाकर आवेदन करना होता है। उसके साथ आईडी देना होगा। इसके केवाइसी फार्म भरकर एजेंसी पर जामा करना होगा। साथ ही अगर एक साल से सिलेंडर नहीं लिया है और कनेक्शन को कंपनी द्वारा रद्द कर दिया गया है। इसको दोबारा चालू करने के लिए उपभोक्ता को एजेंसी संचालक को सिलेंडर एक साल तक नहीं लेने का कारण बताना होगा। इसके साथ शपथ पत्र देना होगा। उसके बाद 15 दिनों में कनेक्शन चालू हो सकेगा। उज्ज्वला योजना के तहत कोरोना काल में महज 20 फीसदी ही लाभुक समय पर रसोई गैस बुकिंग करा पा रहे हैं। बीते अप्रैल में पूर्वी सिंहभूम के लाभुकों के खाते में तय दर के हिसाब से 785 रुपये भेजे गए थे, तब जाकर 40 फीसदी से अधिक लाभुकों ने रसोई गैस की बुकिंग कराई।
जिले में लाभुकों की संख्या 94 हजार 235 है। इनमें से 88,311 के खाते में पैसे भेजे गए थे। सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी उज्ज्वला उपभोक्ताओं को अप्रैल से जून तक तीन सिलेंडर मुफ्त में देने की घोषणा की है। परंतु जो उपभोक्ता पहले सिलेंडर का उठा लिए हैं, उन्हीं के खाते में दूसरे माह की एडवांस रकम भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।