Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur News16th Shyam Mahotsav Celebrated with Great Fervor in Parsudih Cooperative Society Colony

नानी बाई रो मायरो की प्रस्तुति ने श्याम भक्तों को किया भावविभोर

सावन की एकादशी पर परसूडीह में 16वां श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूजा-अर्चना के बाद भजनों का कार्यक्रम हुआ जिसमें स्थानीय और पुरूलिया के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। महाआरती और छप्पन भोग का प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 18 Aug 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on

सावन की एकादशी पर परसूडीह हाट बाजार के पास स्थित को-ऑपरेटिव सोसाइटी कॉलोनी में श्री श्याम भक्त मंडल परसूडीह की ओर से 16वां श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यजमान प्रीति-आकाश अग्रवाल ने पूजा की और पंडित गोपाल शुक्ला ने पूजा-अर्चना कराई। गणेश वंदना से भजनों का कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। महोत्सव में आमंत्रित स्थानीय कलाकार प्रेम अग्रवाल एंड ग्रुप द्वारा नानी बाई रो मायरो की शानदार प्रस्तुति दी गई। मायरा की प्रस्तुति में कलाकार प्रियंका अग्रवाल की मुख्य भूमिका रही। साथ ही पुरूलिया से आईं शीतल काटारूका, स्थानीय भजन गायक हरजीत सिंह हीरा एवं राजेन्द्र राज ने बाबा श्याम, भोले बाबा और हनुमान जी के भजनों का गुणगान कर देर रात तक भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन गायकों ने ओ जी ओ गिरधारी नटवर नागरिया..., कुण तो सुणेला कुणने सुनाऊं म्हारे मन की बात..., जराक गाड़ी थाम भगत मने जानो नगर अंजार बात मेरी मान ले..., काली कमली वाला मेरा यार है.., मोरछड़ी लहराई रे रसिया ओ सांवरा तेरी बहुत बड़ी सकलाई रे..., कीर्तन के माही भक्ता संग खाटू वाला नाच रहया... से भावविभोर कर दिया। बाबा श्याम के भजनों की रसधार में श्रद्धालु खूब झूमे। बाबा श्याम के दरबार में जोरदार बारिश के बीच भी शुक्रवार देर रात दो बजे तक भजनों की अमृतवर्षा होती रही। रात में श्री खाटू श्याम जी की महाआरती की गई। इसके बाद उपस्थित सैकड़ों भक्तों के बीच छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। महोत्सव का आकर्षण नानी बाई रो मायरो, भव्य दरबार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग का प्रसाद था। कार्यक्रम में गंगा राम म्यूजिकल ग्रुप कोलकाता की भी शानदार प्रस्तुति रही।

बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी

महोत्सव में अतिथि के रूप में भाजपा नेता राजकुमार सिंह, समाजसेवी राजेन्द्र राज, अरुण बांकरेवाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज आदि शामिल हुए। अतिथियों को श्याम बाबा के नाम का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस महोत्सव को सफल बनाने में रतन अग्रवाल, बिजय अग्रवाल बिजु, अखिलेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रोहित अग्रवाल बबलू, विनीत अग्रवाल, वैभव बंटी अग्रवाल, अनुराग शर्मा, राजेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल बंटी, श्याम सुंदर अग्रवाल, संजय अग्रवाल संजु एवं शंकर अग्रवाल संस्था की महिला टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें