परसूडीह हाट में आग से 16 दुकानें राख

परसूडीह बाजार स्थित दैनिक हाट परिसर में शुक्रवार देर रात आग लग गयी। आग लगने से इलाके की 16 दुकानें जल गईं। सभी दुकानें आलू, सब्जी, सिंघाड़ा, आलूचाप व चाय-नाश्ता बेचने वालों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 29 Dec 2019 07:27 PM
share Share

परसूडीह बाजार स्थित दैनिक हाट परिसर में शुक्रवार देर रात आग लग गयी। आग लगने से इलाके की 16 दुकानें जल गईं। सभी दुकानें आलू, सब्जी, सिंघाड़ा, आलूचाप व चाय-नाश्ता बेचने वालों की थीं। रात एक बजे लपटों ने एक के बाद एक दुकानों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। जब तक लोग आग पर काबू पाते, तब तक 16 दुकानें जल चुकी थीं। मौके पर दो दमकल पहुंचे और दो घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि देर शाम को असामाजिक तत्वों ने आग लगायी होगी। दुकानदारों ने बताया कि दुकान में कई बोरी आलू, प्याज व कच्ची हरी सब्जियां थीं। आगजनी से उन्हें करीब पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। रात के नौ बजे हाट का जेनरेटर बंद कर दिया गया था। हाट के अंदर बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है, जिससे कि शॉर्ट सर्किट की बात कही जाए। परसूडीह हाट में लगभग 300 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ी दुकानें हैं। सभी दुकान आपस में एक-दूसरे सटी हैं। यदि समय से दमकल आकर आग पर काबू नहीं पाते तो भयावह हादसा हो सकता था। स्थानीय विधायक पहुंचे : घटना की सूचना मिलने पर जुगसलाई के नवनिर्वाचित विधायक मंगल कालिंदी शनिवार दोपहर दुकानदारों से मिलने पहुंचे। उनसे आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी ली। कालिंदी ने दुकानदारों से पूरा सहयोग करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि परसूडीह हाट में अगलगी के शिकार दुकानदारों को कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रशासन अविलंब टीना शेड बनाकर दे। बाजार समिति प्रशासन दुकानदारों से महसूल के रूप में राजस्व वसूलती है, इसलिए दुकादारों को सुविधा देना उनका काम है। यदि टीन शेड बनाकर नहीं दिया जाता है तो दुकानदार मासूल बंद करने का फैसला लेने को बाध्य होंगे। वे जल्द ही बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप से मिलकर दुकानदारों की समस्या के संबंध में बातचीत करेंगे।इन दुकानदारों का जला दुकान : परसुडीह हाट में करीब 16 दुकानदारों का दुकान जलकर राख हो गया। जिनका दुकान जला उनमें मोतीलाल यादव, अशरफ अली, निशान अली, दयामयी, गुणाधर घोष, चंचला देवी, साधन चंद्र, आनंद चंद्र पोद्धार, धीरज यादव, सुनील साव, बनवासी, अली हुसैन, जोगेन, मोहिन्नुद्दीन, वैजनाथ गुप्ता जी समेत अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें