Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur News15 year old minor hanged in Bagbera

बागबेड़ा कॉलोनी में 15 वर्षीय नाबालिग ने लगाई फांसी

बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 3 में 15 साल की नाबालिग शालू कुमारी ने फांसी लगाकर 3.30 बजे आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने शालू की जेब से मोबाइल फोन बरामद किया...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरSat, 9 March 2019 04:49 PM
share Share
Follow Us on

बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 3 में 15 साल की नाबालिग शालू कुमारी ने फांसी लगाकर 3.30 बजे आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने शालू की जेब से मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि मोबाइल पर अंतिम फोन किसका आया था। लोगों ने बताया कि उसके माता और पिता की मौत पहले ही हो गई थी। शालू तीन बहनों में से मझली थी। कमरे को भीतर से बंद कर शालू ने साड़ी का फंदा बनाकर जान दे दी। बाद में दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। शालू आसपास के घरों में चूल्हा-चौका कर पेट पालती थी। इधर, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की कैरेज कॉलोनी के 26 वर्षीय राहुल शर्मा ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पाकर बर्मामाइंस पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकिल कॉलेज भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें