Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुर14 Pairs of Trains Canceled on Tata Nagar-Kharagpur Route Due to Maintenance Work

टाटानगर की 13 जोड़ी ट्रेनें कल से दो दिन रद्द

टाटानगर से खड़गपुर, हटिया और आसनसोल मार्ग की 14 जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने 17 और 18 अक्तूबर को रद्द किया है। यह निर्णय विभिन्न स्टेशनों के आसपास लाइन मरम्मत कार्य के कारण लिया गया है, जिससे हजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 16 Oct 2024 05:24 PM
share Share

टाटानगर से खड़गपुर, हटिया व आसनसोल मार्ग की 14 जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने गुरुवार व शुक्रवार को रद्द किया है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से मंगलवार को यह आदेश टाटानगर समेत सभी स्टेशनों पर भेजा गया। इससे हजारों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी। रेलवे के अनुसार, विभिन्न स्टेशनों के आसपास लाइन मरम्मत कार्य के कारण ट्रेनों को 17 व 18 अक्तूबर को रद्द किया गया है। बताया जाता है कि जोन के चार मंडल से 17 ट्रेनों को रद्द किया गया है। पूर्व आद्रा मंडल रेलवे में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को 16 व 19 अक्तूबर को बदले मार्ग पर चलाने और आसनसोल-टाटानगर मेमू ट्रेन को 19 अक्तूबर को आद्रा स्टेशन से ही अपडाउन कराने का आदेश हुआ था। इससे आसनसोल मेमू ट्रेन टाटानगर नहीं आएगी।

ये ट्रेनें रद्द-

टाटा-खड़गपुर की पांच जोड़ी लोकल ट्रेनों के अलावा हटिया, बादामपहाड़, गुवा, आसनसोल, बरकाकाना, राउरकेला और झारग्राम पुरुलिया लोकल ट्रेनों को अप-डाउन में रद्द किया गया है। वहीं, चक्रधरपुर, राउरकेला, हटिया समेत चक्रधरपुर मंडल के अन्य स्टेशनों से भी ट्रेनें रद्द की गईं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें