Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुर126 magistrates 2047 policemen to be posted in Jamshedpur on Holi

होली पर जमशेदपुर में तैनात रहेंगे 126 मजिस्ट्रेट, 2047 पुलिसकर्मी

होली के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने 126 मजिस्ट्रेट और 2047 पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 27 March 2021 06:11 PM
share Share

होली के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने 126 मजिस्ट्रेट और 2047 पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति किया है। जहां तक पुलिसकर्मियों की बात है इनमें 239 सशस्त्र हवालदार, 963 जवान और 845 लाठीधारी तैनात रहेंगे। यही नहीं, सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, डीएसपी तक इस दौरान विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने की ड्यूटी निभाएंगे। इनकी प्रतिनियुक्ति से संबंधित आदेश उपायुक्त सूरज कुमार और एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने शुक्रवार को जारी किए हैं। इन सभी की ड्यूटी 28 मार्च की शाम से 30 मार्च की सुबह रहेगी। इस दौरान कट्टरपंथी सांप्रदायिक तत्वों, सांप्रदायिक संस्थाओं, अफवाह फैलाने वालों, असामाजिक तत्वों और गुंडों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के लिए कहा गया है। जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहेगा। इसके प्रभार में कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद रहेंगे। होली के दिन तीन पालियों में मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। एडीएम (विधि व्यवस्था), ग्रामीण एसपी ग्रामीण क्षेत्र और सिटी एसपी शहरी क्षेत्र में इन सभी व्यवस्थाओं के संपूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे।

29 को बंद रहेंगी शराब दुकानें

होली के दिन 29 मार्च को सभी देसी-विदेशी शराब दुकानें बंद रहेंगीं। सहायक उत्पाद आयुक्त को इसे सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

5 चेकिंग दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

पहली बार पांच चेकिंग दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। ये दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त 104 मजिस्ट्रेट की उपस्थिति की जांच करेंगे। अर्थात प्रतिनियुक्ति स्थल पर घूम-घूमकर निगरानी रखेंगे। ये दो-दो घंटे पर अपनी रिपोर्ट भी सौंपेंगे।

14 थाना क्षेत्र हैं संवेदनशील

जिले में 14 थाना क्षेत्र त्योहारों के दृष्टिकोण से संवेदनशील माने गए हैं। इनमें मानगो, बिष्टूपुर (धतकीडीह), साकची, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, गोलमुरी, बर्मामाइंस, शास्त्रीनगर, कदमा, जुगसलाई, टेल्को, परसूडीह, पोटका और मुसाबनी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें