Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur News12-Year-Old Student Commits Suicide Over Bicycle Demand in Parsudih

साइकिल नहीं मिलने पर कीताडीह में 7वीं के छात्र ने लगाई फांसी

परसूडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वाला पट्टी में 12 वर्षीय छात्र अंकित कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता से साइकिल की मांग पूरी न होने पर अंकित ने आत्महत्या की। मां के लिट्टी लाने के दौरान,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 21 Aug 2024 02:47 AM
share Share
Follow Us on

परसूडीह थाना क्षेत्र की कीताडीह ग्वाला पट्टी में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका नाम अंकित कुमार (12) था। उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अंकित अपने पिता से साइकिल खरीदने की जिद कर रहा था। पिता ने बाद में पैसा होने पर साइकिल खरीदने का बेटा को भरोसा दिलाया था। मंगलवार सुबह अंकित सोकर उठा। उसने मां से लिट्टी खाने की बात कही। उसकी मां बाजार से लिट्टी लाने चली गई। तभी अंकित ने चादर के सहारे पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। परिजन अंकित को फंदे से उतारकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पिता ने बताया कि बेटा साइकिल के लिए जिद कर रहा था। नहीं देने पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि वे ऑटो चलाते हैं और मां सब्जी बेचती है। अंकित 7वीं कक्षा का छात्र था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें