Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur News10 lakh goods stolen from warehouse in Bardih

बारीडीह में गोदाम से 10 लाख का माल चोरी

सिदगोड़ा इलाके में गैस पाइप लाइन का काम करने वाली कंपनी के बारीडीह विजया गार्डेन स्थित गोदाम से 10 लाख रुपए के सामान की चोरी हो गयी। इस बाबत 20 अक्तूबर को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मैकेनिकल का पेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 23 Oct 2020 07:51 PM
share Share
Follow Us on

सिदगोड़ा इलाके में गैस पाइप लाइन का काम करने वाली कंपनी के बारीडीह विजया गार्डेन स्थित गोदाम से 10 लाख रुपए के सामान की चोरी हो गयी। इस बाबत 20 अक्तूबर को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मैकेनिकल का पेटी ठेका लेने वाले सुभाष राय और उनके तीन साथियों पर ड्रील मशीन, पाइप व मेकेनिकल पार्ट्स की चोरी करने का आरोप है।

कंपनी नोप्स के साइट इंचार्ज अरविंद कुमार बालोनी के बयान पर मुज्जफरपुर के बलराजपुर निवासी सुभाष राय, अनिल पासवा, कृष्णा पटेल और किशोर यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस को उनका नम्बर भी दिया गया है, जिसके आधार पर उन तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

अरविंद कुमार बालोनी के अनुसार, सुभाष राय को साढ़े तीन लाख रुपए में मैकेनिकल का काम पेटी कांट्रेक्ट में दिया था। चारों व्यक्ति गोदाम में ही रहते थे। 20 अक्तूबर की शाम को 90 हजार रुपए सुभाष राय के खाते में आरटीजीएस किया। दूसरे दिन गोदाम जाने पर पता चला कि सुभाष राय पेमेंट लेने के बाद अपने तीनों साथियों की मदद से कंपनी का 10 लाख रुपए का माल चोरी कर चला गया है।

इसकी सूचना मिलने के बाद से वे पुलिस को आकर इसकी सूचना दी। पुलिस का कहना है कि लॉक डाउन से पहले से ही आरोपी कंपनी का काम कर रहे थे। काम बंद होने के बाद से गोदाम उनके अधीन था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें