‘हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक प्रशिक्षण शुरू
ट्राइबल कल्चर सेंटर सोनारी में शुक्रवार को आदिवासी ‘हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। गुरु लाको बोदरा की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। टाटा स्टील ट्राइबल...
ट्राइबल कल्चर सेंटर सोनारी में शुक्रवार को आदिवासी ‘हो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। गुरु लाको बोदरा की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया।टाटा स्टील ट्राइबल कल्चर सोसाइटी, आदिवासी हो समाज युवा महासभा, आदिवासी हो समाज महासभा, कोल्हान पोड़ाहाट मानकी मुंडा संघ एवं एटे: तुरतुंग पिटिका अखड़ा के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक ‘हो समाज की पारंपरिक संस्कृति, दस्तूर, टीचिंग स्किल व लैंग्वेज क्लास से रूबरू हुए। युवा महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष भूषण पाट पिंगुवा ने स्वागत किया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 130 शिक्षक-शिक्षिकाएं, को-आर्डिनेटर हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में टीसीएस से शिवशंकर कांडेयोंग, युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुरा बिरुली, कृष्ण चंद्र बोदरा, इपिल सामद, जगन्नाथ हांसदा, डॉ. दासराम बरदा, सतीश चंद्र बिरुली, बिक्रम सिंह बोदरा, दामोदर हांसदा, मनोरंजन, तिरिया, बोयो गागराई, फूल चंद्र हेम्ब्रम, गब्बर सिंह हेम्ब्रम, बाबूराम सोय, गुरुचरण बंकिरा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।