थाने में सैनिक की पिटाई पर भारी हंगामा,पूर्व सैनिकों ने खोला मोर्चा, क्या है मामला?
- जुगसलाई थाने में पुलिस से विवाद के बाद शुक्रवार को सेना के हवलदार सूरज राय की पिटाई कर दी गई और शनिवार को केस कर उन्हें जेल भेज दिया गया। सूरज पर डीएसपी और इंस्पेक्टर के साथ मारपीट का आरोप पुलिसवालों ने लगाया है।

जुगसलाई थाने में पुलिस से विवाद के बाद शुक्रवार को सेना के हवलदार सूरज राय की पिटाई कर दी गई और शनिवार को केस कर उन्हें जेल भेज दिया गया। सूरज पर डीएसपी और इंस्पेक्टर के साथ मारपीट का आरोप पुलिसवालों ने लगाया है। पुलिस के अनुसार, पहले जुगसलाई थाना के निजी चालक छोटू और उनके चचेरे भाई विजय राय के बीच मारपीट हुई थी। इसी मामले को लेकर सूरज राय थाना पहुंचे थे।
वैसे पूर्व सैनिकों का आरोप है कि उन्हें जुगसलाई थाने में बुलाया गया था। वहां पहुंचने पर थाना प्रभारी के साथ सूरज राय की बहस और हाथापाई हो गई। घटना की जानकारी डीएसपी को मिली तो वे भी थाना पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान सूरज राय उनसे भी उलझ गए। इधर, सूरज का आरोप है कि उनकी थाने में बुरी तरह पिटाई की गई। सूरज डीबी रोड विश्वकर्मा मंदिर के समीप के निवासी हैं।
पूर्व सैनिकों का आरोप है कि सूरज राय को थाने बुलाकर पुलिसकर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी। जब सूरज ने परिचय सैनिक हवलदार के रूप में दिया तो पुलिसवाले और आक्रामक हो गए। अगले दिन बिना जांच के आनन-फानन में उन्हें जेल भेज दिया गया। जानकारी मिलते ही पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने थाने में प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि यदि सैनिक ने गलती की थी तो इसकी जानकारी यूनिट को दी जानी चाहिए थी। बिना चार्जशीट के सैनिक को जेल नहीं भेजा जा सकता।
पूर्व सैनिक रविवार को जुगसलाई थाना पहुंचे और जवाब मांगा तो थाना प्रभारी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इससे पूर्व सैनिकों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मोर्चा खोल दिया और दोषी थानेदार को निलंबित करने और सैनिक को ससम्मान रिहा करने की मांग की। इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि जांच चल रही है। यदि पुलिस दोषी होगी तो कार्रवाई की जाएगी। मारपीट की घटना हुई थी। सैनिक को किन परिस्थितियों में जेल भेजा गया है और प्रोटोकॉल का पालन हुआ या नहीं, इसकी जांच चल रही है। पूर्व सैनिकों ने बताया कि वे सोमवार को इस मामले में डीसी से मिलेंगे और सूरज राय की शीघ्र रिहाई की मांग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।