Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jamshedpur electricity bill hike due to summer season 82 thousand users out from subsidy

जमशेदपुर में गर्मी ने बढ़ाया बिजली का बिल, 82 हजार उपभोक्ता सब्सिडी से बाहर

  • कोल्हान में गर्मी बढ़ते ही बिजली की खपत में तेजी आ गई है, जिससे 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जमशेदपुर एरिया बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, अब 2.75 लाख में से लगभग 82,500 उपभोक्ता इस श्रेणी से बाहर हो चुके हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 1 April 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर में गर्मी ने बढ़ाया बिजली का बिल, 82 हजार उपभोक्ता सब्सिडी से बाहर

कोल्हान में गर्मी बढ़ते ही बिजली की खपत में तेजी आ गई है, जिससे 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जमशेदपुर एरिया बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, अब 2.75 लाख में से लगभग 82,500 उपभोक्ता इस श्रेणी से बाहर हो चुके हैं।

मार्च के अंत से ही झारखंड में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचने लगा है। इससे पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर का उपयोग बढ़ गया है, जिससे उपभोक्ताओं की बिजली खपत 200 यूनिट से अधिक होने लगी है। नतीजतन, कम बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं की संख्या में गिरावट आई है।

जेबीएनएल के अनुसार,200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिलता है,लेकिन गर्मी में अधिक बिजली खर्च होने के कारण,कई उपभोक्ता अब उच्च स्लैब में पहुंच गए हैं,जिससे उनका बिजली बिल बढ़ने की संभावना है।

कोल्हान में इस समय बिजली की मांग औसतन 320 मेगावाट तक पहुंच गई है,जबकि सर्दियों में यह 250-270 मेगावाट के बीच रहती थी। जेबीएनएल अधिकारियों के अनुसार,आने वाले दिनों में बिजली की मांग और बढ़ सकती है।

पीक आवर्स में शाम 6-10 बजे तक कम चलाएं एसी, सोलर पैनल या इन्वर्टर से बिजली बचाएं, 5-स्टार रेटेड उपकरणों से 30 प्रतिशत तक बचत, खिड़कियों पर हीट-रिफ्लेक्टिव फिल्म चिपकाएं। बिजली विभाग की सब्सिडी कैलकुलेटर ऐप से चेक करें अपना स्लैब।

अगला लेखऐप पर पढ़ें