पत्नी को प्रेमी संग देख भड़का पति, आशिक को किया कैद, पुलिस ने छुड़ाया तो बीवी का दबाया गला
झारखंड में पीजीटी महिला टीचर की हत्या की खबर से चारो तरफ सनसनी फैल गई। मारने वाला शख्स महिला का पति है। उसने गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और जंगल में फेंक दिया।
झारखंड में पीजीटी महिला टीचर की हत्या की खबर से चारो तरफ सनसनी फैल गई। मारने वाला शख्स महिला का पति है। उसने गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और जंगल में फेंक दिया। महिला सिमरिया हाई स्कूल में शिक्षिका थीं। इनका नाम प्रीति कुमारी है। हत्या करने वाले पति का नाम शंकर रजक है। मृतका के भाई अरुण कुमार रजक, ग्राम इरगा, थाना दारु हजारीबाग ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पति ने पत्नी ने आशिक को किया कैद
सिमरिया में सोमवार की अहले सुबह डेरा पर पत्नी के साथ बरवाडीह निवासी प्रेम रजक को देख मृतका के पति शंकर भड़क गए। इसे लेकर दोनों के बीच काफी बहस हुई। बाद में शंकर ने प्रेम को पकड़ कर अपने घर ले गया। इस बीच पथलगडा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस की टीम शंकर के घर पहुंचकर प्रेमी प्रेम रजक को अपने कब्जे में कर थाना ले गई।
गाड़ी में ऐसे हुई पत्नी की हुई मौत
इस बीच शंकर पत्नी प्रीति को लेने मंगलवार को सिमरिया आया। दोनों के बीच गाड़ी में काफी नोकझोंक हुई। इस दौरान दुपट्टा खीच-तान में प्रीति की मौत हो गई। घटना के बाद शंकर शव को चाडरम जंगल मे फेंक कर पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। इस घटना के बाद मृतिका के भाई ने शंकर रजक, ससुर कार्तिक बैठा, भैसुर नंदकिशोर रजक, रामचंद्र रजक, देवर विनोद रजक एवं अनिल रजक और राजेश रजक को अभियुक्त बनाया है।
पति ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया टीचर
जानकारी के अनुसार प्रीति की शादी 14 वर्ष पूर्व पत्थलगड्डा प्रखंड के बोगसाड़म निवासी शंकर रजक के साथ हुई थी। शादी के बाद शंकर ने मेहनत मजदूरी कर पत्नी को पढ़ा कर पीजीटी शिक्षक बनाया। इसके बाद वह उसका सिमरिया हाई स्कूल में योगदान दिलाया। इसके बाद पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई। परिवार के लोग आपसी समझौता कराया परंतु दोनों में समन्वय नहीं बना।
पति शंकर रजक ने किया सरेंडर
सिमरिया पुलिस शव बरामद करने के बाद नामजद अभियुक्त में शंकर रजक के सरेंडर के तुरंत बाद अनिल रजक को गिरफ्तार कर ली है । पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी। इस संबंध में सिमरिया थाना प्रभारी मानव मयंक ने बताया कि कांड संख्या 187/2024 दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है। मृतका के भाई की ओर से सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक ने सेरेंडर किया है, जबकि दूसरे को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को तत्काल जेल भेज दिया गया है।