Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागWushu Selection Trials in Jharkhand 15 Students from Katkamsandi Selected

प्लस टू हाई स्कूल कटकमसांडी के 15 खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता के लिए हुआ

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार 18 सितंबर को हजारीबाग में जिला स्तरीय वूशु चयन ट्रायल आयोजित किया गया। कटकमसांडी के प्लस टू हाई स्कूल से 15 बालक- बालिका का चयन किया गया। स्कूल के 32...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 19 Sep 2024 06:53 PM
share Share

कटकमसांडी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के निर्देशानुसार खेलो झारखंड के तहत जिला स्तरीय वूशु चयन ट्रायल का आयोजन 18 सितंबर को जिला स्कूल हजारीबाग में किया गया था। जिसमें प्लस टू हाई स्कूल कटकमसांडी के 15 बालक- बालिका का चयन वूशु खिलाड़ी में हुआ । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार मसीह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेलो झारखंड अंतर्गत अभी तक विद्यालय से 32 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में चयनित हुए हैं जो शारीरिक शिक्षा के शिक्षक सरोज कुमार मालाकार के साथ बच्चो की भी मेहनत का ही परिणाम है। वही शारीरिक शिक्षा के शिक्षक सरोज मालाकार ने बताया कि सभी वूशु खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय खेलो झारखंड के तहत स्कूली खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो वहां पर विजेता बनकर राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता एसजीएफआई में भाग लेंगे । चयन ट्रायल के अंडर 17 और 19 बालक बालिका में चयनित खिलाड़ियों में शामिल हैं अंजली कुमारी,शिल्पा कुमारी,आरसी मलका, सोनम परवीन, शोभा कुमारी, प्यासा कुमारी,राखी कुमारी,इरशाद अंसारी, अमित सांगा,विकास कुमार,मो.सैफ अंसारी, धनराज कुमार,जोलेंन नाग, नीलकमल सरवन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें