विश्व मलेरिया दिवस पर निकाली प्रभातफेरी
कटकमसांडी में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में प्रभात फेरी और गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने मलेरिया से सुरक्षा के...

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी - कटकमदाग प्रखंड के सीएचसी ,पीएचसी, एचएससी और गांव के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों मे विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी और गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भूषण राणा, डॉ अमित कुमार ,एमटीएस सुरेन्द्र कुमार, सीएचओ, निधि कुमारी, पूनम बारला, अर्पिता रंजन, लिपिक आशीष यादव,एएनएम, एमपीडब्ल्यू प्रदिप गिरी, राजेन्द्र प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, अनसुमन कुमार, दीपेश कुमार, महेश कुमार, मनोज कुमार,धुरेंद्र कुमार सिंह, पिंटू शर्मा, एसटीएस शुभम राज, बीटीटी बिनोदविश्वकर्मा, चिंता देवी, अलका कुमारी, सहिया साथी, सहिया व कर्मी मौजूद थे । कार्यक्रम का शुभारंभ पहलगाम मे हुए आतंकी हमले मे मारे गए भारतीय नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विश्व मलेरिया दिवसमनाया गया। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मलेरिया से सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जन समुदाय को जागरुक करना और बेहतर स्वास्थ के लिए उनका व्यवहार परिवर्तन करना है। इस अवसर पर सभी सीएचओ, एएनएम,एमपीडब्ल्यू, बीटीटी, सहिया साथी और सहिया के साथ मिलकर स्कूलों मे रैली और जन जागरुकता कार्यक्रम किया गया। सभी लोगों ने मलेरिया उन्मुलन कराने के लिए शपथ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।