डीडीसी ने सिंचाई कूप की प्रगति पर जताया असंतोष
कटकमसांडी प्रखंड में बिरसा सिंचाई कूप सर्वधन योजना के तहत 334 कूपों की स्वीकृति मिली थी, लेकिन केवल 105 पर ही कार्य हुआ है। डीडीसी और बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शेष कूपों को शीघ्र चालू करने और...
कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी प्रखंड में बिरसा सिंचाई कूप सर्वधन योजना के तहत वर्ष 2023-24 में 334 कूप की स्वीकृति मिली थी। इसमें से मात्र 105 पर ही काम हो सका है। इस पर डीडीसी ने असंतोष जताते हुए शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। बीडीओ अनिल कुमार गुप्ता ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को कूपों को अविलंब चालू कराते हुए योजना में डिमांड लगाने का निर्देश दिया है। बीडीओ ने कहा है कि स्वीकृति के अनुरूप अभी तक मात्र 105 योजनाओं को चालू कराकर पूर्ण किया गया है। शेष 229 कूप आज भी अधूरा है। जिसके कारण प्रखंड का छवि धूमिल हो रही है। बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा है कि एक सप्ताह के अंदर शेष सभी कूपों को चालू कराते हुए योजना में डिमांड लगाने को कहा है। उन्होंने सभी रोजगार सेवक को शत प्रतिशत जियो टैग को कहा है। अन्यथा बाध्य होकर कार्रवाई की जायेगी। बताया जाता है कि कटकमसांडी प्रखंड के मनरेगा बीपीओ के उदासीनता के कारण योजना की गति में धीमी है। लोगों का आरोप है कि वे कभी भी योजना का स्थल का निरीक्षण नहीं करते हैं। वह प्रखंड मुख्यालय में ही बैठकर योजना संचालित कराते है। यही कारण है कि आज कटकमसांडी प्रखंड में निबंधित मजदुरों की संख्या 8581 है लेकिन काम केवल 444 को ही मिल पा रहा है। एक ऐसा भी पंचायत है जहां के लोग मनरेगा योजना से वंचित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।