चौपारण में मंईयां सम्मान योजना के सर्वर में आई तकनीकी खराबी
चौपारण की महिलाएं मंईयां सम्मान योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये पाने के लिए परेशान हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में तकनीकी खराबी के कारण आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। सर्वर डाउन होने से महिलाएं प्रज्ञा...
चौपारण, प्रतिनिधि। मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए हर महीने का हकदार बनने की चाहत रख रही महिलाएं इन दिनों बेहद परेशान है। राज्य सरकार ने प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है। मगर कुछ दिनों से विभाग का सर्वर डाउन होने की वजह से नया आवेदन नहीं लिया जा रहा है। सर्वर में आई तकनीकी खराबी की वजह से परेशान महिलाएं प्रज्ञा केन्द्र से लेकर प्रखण्ड कार्यालय तक की चक्कर काट रही हैं। कई महिलाओं का पहले क़िस्त की राशि खाता में तकनीकी गड़बड़ी के कारण नही पहुँचा है। मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के दौरान ऑपरेटर के द्वारा की गई गलत इंट्री की वजह से भी भुग्तभोगी महिलाएं हो रही है। मईया योजना का लाभ लेने के लिए परेशान प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर काट रही है। प्रखण्ड कार्यालय से मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन जमा करने की बात प्रज्ञा केंद्र में करते है। तो वहीं प्रज्ञा केन्द्र के संचालक सर्वर डाउन रहने की वजह से आवेदन जमा नहीं लेने की बात कहते हुए महिलाओं को अंचल कार्यालय से संपर्क करने की बात कहते है। ऐसे में आवेदन लेकर महिलाएं इधर से उधर सरकारी कार्यालय में भटकने को मजबूर हैं।
इस संदर्भ में बीडीओ नितेश भास्कर ने कहा कि महिलाओं को परेशानी हो रही है इसका उन्हें खेद है। राज्य स्तर पर मईया योजना के सॉफ्टवेयर का अपग्रेडेशन हो रहा है। कुछ दिनों से सर्वर फेल है जिस कारण से किसी तरह का कोई ऑनलाइन कार्य नही हो पा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।