Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsWoman Files Complaint Against Extortion in Hazaribagh Armed Threats for Donations

महिला से जबरन चंदा वसूली को लेकर थाना में आवेदन

हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीता रानी ने जबरन चंदा वसूली की शिकायत की है। आरोप है कि कुछ लोगों ने उनके घर पर हमला किया और 50 हजार रुपए की मांग की, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। सीता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 7 April 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
महिला से जबरन चंदा वसूली को लेकर थाना में आवेदन

हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मासीपीढ़ी निवासी महिला ने जबरन चंदा वसूली को लेकर थाना में आवेदन दिया है। मासीपीढ़ी निवासी सीता रानी ने आवेदन में लिखा है कि रविवार छह अप्रैल देर रात्रि 10:40 में उनके घर पर ढोल बाजा लेकर चंदा मांगने कुछ लोग पहुंचे। उन्होंने देखा कि मासीपीढ़ी निवासी प्रेम साव, अनमोल साव और राजेंद्र साव तीनों मिलकर उनके गेट को टांगी, तलवार और अन्य पारंपरिक हथियार से मार-मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। महिला ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके पास आकर यह लोग 21 हजार रुपए चंदा की मांग कर रहे थे। महिला ने 500 रुपए दिया तो वह लोग वापस कर चले गए, और अब 50 हजार रुपए चंदा की मांग पर अड़ गए हैं और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने बताया कि उनके पति कुमार अजीत प्रताप त्रिपुरा बीएसएफ में नौकरी करते हैं। महिला अपने तीन बच्चों के साथ हजारीबाग में रहती है और इस घटना के बाद डरी हुई है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर से पूछे जाने पर बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी है। उन्होंने महिला को थाना बुलाकर आवेदन की मांग की थी। खबर लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें