Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsWelcoming New Batch at Hazaribagh s Gyan Jyoti College of Paramedical and Nursing

ज्ञान ज्योति नर्सिंग कॉलेज में छात्रों का स्वागत

हजारीबाग के ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग में नए बैच के विद्यार्थियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय के सचिव और निदेशक ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 14 Dec 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

हजारीबाग। शहर के ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग के नया बैच के विद्यार्थियों का स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की का उद्घाटन महाविद्यालय के सचिव विनय कुमार, निदेशक शंभू कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज कुमार, एवं विभागाध्यक्ष अनीता कुमारी ने किया। मौके पर सचिव ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हजारीबाग जैसे शहर में इस महाविद्यालय के माध्यम से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। हमारे ऊर्जावान शिक्षकों का सदा मार्गदर्शन विद्यार्थियों के साथ रहेगा। निदेशक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संस्थान विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर है। विद्यार्थियों का सहयोग हमें उनके सपनों को साकार करने में मदद करता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मंच संचालन सलमान खान, शुभम सौरव एवं हबीबा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रघुवीर कुमार, जावेद, लक्ष्मी कुमारी, प्रीति कुमारी और आदित्य कुमार सहित सभी पैरामेडिकल और नर्सिंग के विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। मौके पर नीतू सिन्हा, पूजा कुमारी, पूजा गुप्ता, रंजीत कुमार, गुंजन प्रसाद, सुमंतो प्रसाद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें