Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागWater Supply Crisis at Ichak Anganwadi Center Children at Risk

इचाक के बरकाकला आंगनवाड़ी केंद्र का चापानल चार माह से खराब

इचाक प्रखंड के बरकाकला आंगनवाड़ी केंद्र का चापानल पिछले चार महीने से खराब है। बच्चों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दूर से पानी लाना पड़ रहा है। मुखिया ने कहा कि मरम्मत के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 19 Sep 2024 06:19 PM
share Share

इचाक प्रतिनिधि प्रखंड के बरकाकला आंगनवाड़ी केंद्र का चापानल पिछले चार माह से खराब है। जिसके कारण नौनिहालों को काफी परेशानी हो रही है। खाना पकाने के लिए सहायिका को दूर से पानी लाना पड़ता है। वही बच्चों को बार-बार प्यास लगता है और बाहर जाना पड़ता है। चापानल खराब होने के कारण बच्चे सामने के तालाब की ओर चले जाते हैं जिससे हमेशा भय बना रहता है। मरम्मत के लिए मुखिया सिकंदर कुमार राम को कई बार कहा गया परंतु आज तक चापानल नहीं बन पाया। मुखिया सिकंदर कुमार राम से पूछे जाने पर बताया कि चापानला मरम्मत के लिए विभाग के जेइइ एवं बीडीओ को कई बार कहा गया लिखित आवेदन भी दिया गया है परंतु कोई पदाधिकारी गंभीर होकर ध्यान नहीं देते हैं। जिप सदस्य रेणु देवी ने बताया कि मामले की जानकारी पूर्व से नहीं थी। जानकारी मिली है दो दिनों के भीतर चापानल बन जाएगा। गांव के वीरेंद्र प्रसाद मेहता ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के सामने चापानला पिछले चार माह से खराब है बगल में तालाब है विभाग को ध्यान तुरंत देना चाहिए कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसके जिम्मेवार विभाग के पदाधिकारी होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख