गर्मी की दस्तक के साथ ही शुरू होने लगा जल संकट
हजारीबाग में गर्मी के साथ जल संकट शुरू हो गया है। शहर के कई मुहल्लों में लोग पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। ओकनी, डीपूगढ़ा, हाऊसिंग कॉलोनी, मटवारी जैसे क्षेत्रों में गर्मी में समस्या बढ़ती है।...

हजारीबाग, प्रतिनिधि। गर्मी की दस्तक के साथ जिले में जल संकट शुरू हो गया है। हालांकि गांव की अपेक्षा शहर में जल संकट अधिक है। शहर के कई मुहल्ला ऐसे है जो प्रत्येक वर्ष पेयजल संकट से जूझते है। गर्मी शुरू होते ही इनकी परेशानी बढ़नी लगती है। शहर के ओकनी, डीपूगढ़ा, हाऊसिंग कॉलोनी, मटवारी, कुम्हारटोली, खिरगांव सिरका, कोर्रा, हुरहुरू, कोलघट्टी, खिरगांव, पेलावल समेत कई ऐसे क्षेत्र है जहां के लोग पेयजल संकट का सामना गर्मी में करते है। हजारीबाग में रामनवमी का जुलूस दशमी की रात से शुरू होकर एकादशी के शाम तक सड़कों पर रहता है। ऐसे में संबंधित विभाग जुलूस मार्ग में पेयजल आपूर्ति करने में लगा है। रामनवमी के बाद पेयजल संकट को लेकर कोई ठोस रणनीति तैयार की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।