दिगवार के वोटरो मे दिखा उत्साह, उत्साहित नज़र आये वोटर
दारू प्रखंड के दिगवार पंचायत में बुधवार को मतदान हुआ। यहां कुल 3289 मतदाताओं में से 2182 ने वोट डाला। विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की अच्छी संख्या देखी गई, जहां खासकर युवाओं में मतदान के प्रति उत्साह था।...
दारू प्रतिनिधि दारु प्रखंड का दिगवार पंचायत मांडू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां बुधवार को पंचायत के चार बूथों में जमकर मतदान हुआ। दिगवार में कुल मतदाताओं की संख्या 3289 है जिसमें 2182 मतदाओं ने मातदान मे भाग लिया। यहाँ के बूथ संख्या 1 के कुल् मतदाता 1005 मे 702 कंजिया बूथ् संख्या 2 मे 876 मे. 586 रचंगा बूथ संख्या 3 मे 685 में 442 रहमदग्गा बूथ संख्या 4 में 723 वोटर में 454 मतदाताओं ने मतदान किया । मतदान के दिन सुबह से ही वोटरों में उत्साह नज़र आ रहा था। केंद्रो में सुबह से ही बड़ी-बड़ी कतारें लगी हुई थी। रहमदगा बूथ संख्या 4 में दारु थाना प्रभारी शफीक खान 105 वर्षीय अग्नू सिंह को व्हील चेयर पर बैठाकर खुद ही केंद्र तक ले जाते नज़र आये। दिगवार बूथ संख्या 1 में कोमल कुमारी, अंजली कुमारी, संजना कुमारी व मोनिका कुमारी सभी सहेली पहली बार मतदान कर काफी खुश नज़र आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।