Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsVolunteers Promote Education Importance in Hazaribagh Schools

कैंप में एनएसएस इकाई ने बच्चों के नामांकन पर दिया जोर

हजारीबाग के गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामांकन के लिए जागरूकता बढ़ाई और रैली...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 29 April 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
कैंप में एनएसएस इकाई ने बच्चों के नामांकन पर दिया जोर

हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने शिविर के दूसरे दिन ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने जिले के सुदूरवर्ती चुरचू प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लारा में बच्चों के नामांकन पर जोर दिया। स्वयंसेवकों ने लारा के ग्रामीणों के घर-घर जाकर पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति जागरूक किया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए सरकारी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन के लिए रैली भी निकाली। स्वयंसेवकों ने समझाया कि राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के नि:शुल्क नामांकन के साथ पढ़ाई से संबंधित सभी सुविधाएं दी हैं। पांच से 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा के लिए मुफ्त में पोशाक के साथ मध्याह्न भोजन और बालिकाओं के लिए साइकिल की भी व्यवस्था की है। वह बच्चों का नामांकन सरकारी विद्यालय में अवश्य कराएं। उन्हें बालश्रम में न लगाएं, अन्यथा उन पर बाल श्रम अधिनियम के तहत केस भी दर्ज हो सकता है। बच्चों से उनका बचपन नहीं छीनें और पढ़ाई-लिखाई, खेलकूद समेत विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में शामिल कर उनमें शिष्टाचार और संस्कार के गुण भरें। स्वयंसेवकों का नेतृत्व एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर एसएस मैती और सहायक प्राध्यापक जगेश्वर रजक कर रहे थे। मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश्वर राम, अन्य सहायक शिक्षक, मुखिया आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें