Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsVillagers Seize BGR Company s Hydra in Badkagav Protest Against Mining Operations

ग्रामीणों ने नहीं जाने दिया बीजीआर का हाइड्रा, गोंदलपुरा ले गए

बड़कागांव में एनटीपीसी बादम कॉल ब्लॉक के एमडीओ बीजीआर कंपनी का हाइड्रा ग्रामीणों ने जब्त कर लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी खनन के जरिए उनके गांवों को नर्क बना रही है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 20 Jan 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on

बड़कागांव, प्रतिनिधि। बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के एनटीपीसी बादम कॉल ब्लॉक के एमडीओ बीजीआर कंपनी का हाइड्रा शनिवार शाम को बड़का गांव से बादम मोईत्रा मुख्य मार्ग में अर्ध निर्मित बीजीआर साइड ऑफिस में काम करने के लिए हाइड्रा ले जाने की सूचना गोंदलपुरा के ग्रामीणों को गुप्त सूचना मिली। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हरली मुख्य मार्ग में हाइड्रा को जब्त कर लिया। हाइड्रा को ग्रामीण अपने साथ गोंदलपुरा ले गए। इसकी सूचना मिलते ही बड़कागांव थाना प्रभारी नेमधारी रजक मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आज से बीजीआर कंपनी का कोई भी अधिकारी या गाड़ी थाना और ग्रामीणों को बिना सूचना दिए क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की बातों पर विश्वास जताते हुए हाइड्रा को थाना प्रभारी को सौंप दिया। वही ग्रामीणों ने कहा कि बीजीआर कंपनी का कोई भी काम आगे नहीं होने दिया जाएगा, बीजीआर कंपनी दलालों के माध्यम से काम करना चाहती है। वहीं भू रैयतो से वार्ता नहीं करती है । दो चार गांव के दो-चार लोगों को अपने साथ मिलाकर खनन करना चाह रही है। ग्रामीण कंपनी के इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने बीजीआर कंपनी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजीआर केरेडारी प्रखंड के बसरिया और आस-पास के गांवो को नर्क बना दिया है खनन के नाम पर, ठीक उसी तर्ज पर इस क्षेत्र को नर्क बनाने पर तुली हुई है। जो ग्रामीण कंपनी के इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी। बताते चले की अंबाजीत मोईत्रा मुख्य मार्ग पर बन रहे बीजीआर साइट ऑफिस पर विगत लगभग 3 माह पूर्व हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था जिससे साइट ऑफिस में लाखों का नुकसान हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें