बारिश में शिलाडीह की सड़क कीचड़ में तब्दील, पैदल चलना मुश्किल
बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह गांव में पक्की सड़क की हालत बेहद खराब है। 30 साल पहले बनी सड़क अब दलदल में बदल चुकी है। ग्रामीणों ने विधायक और अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, पर कोई सुधार नहीं हुआ। विधायक ने...
बरकट्ठा, प्रतिनिधि। एक ओर जहां देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह के लोग पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं। एनएच दो से शिलाडीह गांव जाने वाली सड़क की स्थिति नारकीय बन चुकी है। ग्रामीणों के मुताबिक 30 वर्ष पहले आरईओ विभाग से गांव में सड़क बनी थी। मरम्मत के अभाव में सड़क गायब होकर रह गया है। हालात यह कि बरसात में यह दलदल हो चुका है। इसमें लोगो को चलना मुश्किल हो गया है। क्या कहते है ग्रामीण
दो दशक से अधिक समय से लोग सड़क की उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं। इससे लोगो में आक्रोश है। ग्रामीण कादो कीचड़ में चलने को लेकर तंग होने लगे हैं। ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं।
क्या कहते है मुखिया
मुखिया निजाम अंसारी ने कहा कि गांव की सड़क बिल्कुल जर्जर है। शिलाडीह, लगनवां, डोंडहारा, लेवड़ा के पांच हजार की आबादी परेशान है। इसके लिए क्षेत्र के विधायक और सांसद जिम्मेदार हैं।
क्या कहते है विधायक
विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के शिलाडीह, उपरैली डेबो, झुरझुरी तीनो गांव का रोड मरम्मत कार्य एक ही पैकेज में प्रस्तावित है। शीघ्र ही टेंडर होगा। सितंबर तक शिलाडीह आरईओ रोड के टेंडर होने की संभावना है। सड़क निर्माण कार्य इसी वर्ष पूरा करा लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।