ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में जड़ा ताला, सेविका पर कार्रवाई की मांग
कटकमसांडी के पसरा पंचायत के हरिना में ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितताओं के खिलाफ ताला जड़ दिया। उनका आरोप है कि सेविका और सहायिका पोषाहार वितरण में मनमानी कर रहे हैं और सरकारी योजनाओं का...

कटकमसांडी। प्रतिनिधि प्रखंड के पसरा पंचायत के हरिना में व्याप्त अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को केन्द्र में ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र कभी भी समय पर नहीं खुलता है और ना ही सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलता है । ग्रामीणों का आरोप है कि सेविका सांड्रा खातून , सहायिका नजमा खातून पोषाहार वितरण में भी मनमानी करते हैं । इतना ही नहीं गरीबों के लिए संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना , सावित्री फुलों बाई योजना और वोटर आईडी कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली करने का भी ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए केन्द्र पर घंटों बवाल मचाया है।
ग्रामीण महिलाओं ने आंगनबाड़ी सेविका के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार के नियम से नहीं बल्कि अपनी मर्जी से संचालित करते हैं । यही कारण है कि सरकार से मिलने वाले हर प्रकार के लाभ से लाभुक वंचित हो जाते हैं । ग्रामीणों का कहना है कि जबतक विभाग के अधिकारी केन्द्र पर नहीं पहुंचेंगे तब तक ताला बंद रहेगा । समाचार लिखे जाने तक आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटका हुआ है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।