पीएम श्री मध्य विद्यालय में पोशाक वितरण
बड़कागांव के पीएम श्री मध्य विद्यालय में पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों को पोशाक वितरण किया गया। मुख्य अतिथि रंजीत कुमार मेहता, रितेश ठाकुर और तारणी प्रसाद ने बच्चों को कपड़े वितरित किए। उन्होंने...

बड़कागांव, प्रतिनिधि बड़कागांव के पीएम श्री मध्य विद्यालय में पहली एवं दूसरी कक्षा के बच्चों के बीच पोशाक वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार के साथ मुख्य अतिथि मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, पसंस रितेश ठाकुर, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारणी प्रसाद के हाथों पोशाक वितरण किया गया। अतिथियों ने कहा कि बच्चे हर दिन साफ सुथरा कपड़ा पहनकर स्कूल पहुंचे एवं विद्यालय में अनुशासन का पालन करते हुए पठन पाठन में ध्यान दें। ।वही आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पुड़ी, पुआ एवं स्वादिष्ट सब्जी खिलाया गया। मौके पर चेतलाल राम, विनोद रजक ,देवेंद्र कुमार, नीलू कुमारी, निगार सुलताना, निधि कुमारी, मुनेश कुमार राम,रामवृक्ष राम, रवि राम ,देवेंद्र कुमार,नकुल महतो शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।