गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली पोल में मारी टक्कर, तीन महिलाएं बाल- बाल बची
बड़कागांव में सुबह 5:30 बजे ढेंगा कॉलोनी से जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पॉल में टकरा गई। हादसे में महिलाओं ने बाल-बाल बचकर साइड लिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस...
बड़कागांव, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गुरु चट्टी बेल चौक के पास अहले सुबह 5:30 बजे ढेंगा कॉलोनी से फोर्स लेकर जाने के क्रम मे अनियंत्रित होकर बिजली के पॉल में टक्कर मार दी। जिससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। उसी वक्त बगल की महिलाएं झाड़ू लगा रही थी। घटना के वक्त महिलाएं बाल- बाल बच गई । इस संबंध में प्रत्यक्ष दर्शी तिलेश्वरी देवी पति अवध कुमार ,लाखो देवी पति दीनानाथ महतो, कांति कुमारी पति अमित कुमार का कहना है कि हम सभी अपने दरवाजा के पास झाड़ू लगा रहे थे। इसी बीच ढेंगा की तरफ से बोलेरो गाड़ी जिसमें फोर्स बैठे हुए थी,आयी विपरीत दिशा से दूसरी गाड़ी आ रही थी। साइड लेने के दौरान टक्कर बिजली के पॉल में टक्कर मार दी। जिससे आग लगने लगी । हम लोग नहीं भागते तो हमें धक्का लग जाता। इसी बीच हो हल्ला होने पर ग्रामीण जुटे और कंपनी की गाड़ियों को सुबह 5:30 बजे से 8:30 तक रोक दिया । जिसके कारण बड़कागांव, रांची, पतरातू ,भुरकुंडा , उरीमारी,, सांढ ,विश्रामपुर, बादम, हरली से आने जाने वाली गाड़िया जाम में घंटो फंसे रहे । बड़कागांव पुलिस की सूझबूझ से मामले को शांत कराया गया । बिजली पॉल बदलने के आश्वासन पर जाम को हटा लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।